Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

इंदौर भाजपा महिला मोर्चा ने कमिश्नर ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन, कांग्रेस पार्षद कादरी को बर्खास्त करने की मांग

इंदौर
 भाजपा महिला मोर्चा ने संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर लव जिहाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कार्रवाई की मांग उठाई। मोर्चा की महिलाओं ने कादरी को पद से तत्काल हटाने और उसकी संपत्ति को राजसात करने की मांग प्रशासन के सामने रखी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अनवर कादरी ने लव जिहाद के आरोपियों को तीन लाख रुपये की फंडिंग की थी।

कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग

बता दें कि बाणगंगा थाने में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद को बढ़ावा देने का मामला दर्ज है। अपराध कायम होने के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को संरक्षण देना समाज और संविधान दोनों के खिलाफ है। प्रशासन से अनवर कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग की है।

error: Content is protected !!