Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबले में भारत की पारी हुई समाप्त, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 177 रन

बारबाडोस
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जा रहा है। टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन फिर एक के बाद एक तीन विकेट गंवाकर गहरे संकट में फंस गई। यहां से विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दस ओवरों में भारत के तीन विकेट पर 75 रन थे।

भारत की पारी 176 पर सिमटी
आखिरी ओवरों में तेज रन बनाने के चक्कर में एक के बाद तीन विकेट गंवाए। कोहली के बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए। इसके चलते 180 का स्कोर थोड़ा दूर रह गया। विराट कोहली अब आउट हो चुके हैं और मैदान में हार्दिक पंड्या हैं। कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली।

 

error: Content is protected !!