Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

भारत का चौथा विकेट गिर गया है, पंत 65 रन बनाकर आउट हुए, गिल क्रीज पर मौजूद

नई दिल्ली 
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है।

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के 77 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं, मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए। चौथे दिन भारत अपनी बढ़त को 500 तक पहुंचाने की कोशिश करेगा। 

भारत का गिरा चौथा विकेट
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। पंत 65 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दूसरी पारी में 243 रन बना लिए हैं। जडेजा क्रीज पर आए हैं। पंत के आउट होने के बाद।

error: Content is protected !!