Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

भारतीय महिला टीम प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरा मैच हारी

एंटवर्प (बेल्जियम)
भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और इस बार उसे बेल्जियम ने 2.0 से हराया। नये कोच हरेंद्र सिंह और कप्तान सलीमा टेटे के साथ भारतीय महिला टीम को बुधवार को पहले मैच में अर्जेंटीना ने 5.0 से हराया था। बेल्जियम के लिये दोनों गोल फील्ड गोल थे जो 34वें मिनट में अलेक्सिया टी सरस्टेवेंस और दो मिनट बाद डेवाएट लुईस ने किये।

भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया था लेकिन गोल नहीं हो सका। पहले दो क्वार्टर में भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद रहा और बेल्जियम को गोल करने के मौके नहीं दिये। बेल्जियम को पहले क्वार्टर के आखिर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने उसे बचा लिया। दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने लगातार हमले बोले लेकिन भारतीयों ने उसका माकूल जवाब दिया।

ब्रेक के बाद बेल्जियम ने हमले तेज कर दिये ओर तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में अलेक्सिया ने पहला गोल दागा। इसके दो मिनट बाद ही डेवाएट ने दूसर गोल कर दिया। भारत ने चौथे क्वार्टर में कुछ प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली। भारत को अब शनिवार को बेल्जियम से खेलना है।

 

error: Content is protected !!