Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsDistrict SukmaState News

25 साल बाद जगरगुंडा में खुला इंडियन ओवरसीज बैंक… वर्चुअल रूप से शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

  • 12 गांव के लगभग 14 हजार लोगों को मिलेगा बैंक का लाभ

    सबसे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुलवाया अपना खाता

    500 किमी की सड़क मार्ग से यात्रा करके बैंक का उद्घाटन करने रायपुर से जगरगुंडा पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को 25 साल बाद फिर से अब बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने वर्चुअल उद्घाटन किया ।वित्त ओपी चौधरी स्वयं वहाँ पहुँचे। जगरगुंडावासियों को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से यह सौगात मिला है।जिससे पूरे जगरगुंडा क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।

इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास से सुकमा के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने शुभारंभ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। लंबे समय से यह क्षेत्र नक्सलवाद से जूझ रहा था।

पिछले डेढ़ वर्षों में हमारी डबल इंजन की सरकार में हम बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने में कामयाब हुए हैं। यही कारण है कि आज यहां बैंक की नई शाखा खुली है। लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय वित्त मंत्री ओपी चौधरी को देते हुए कहा कि हमारे वित्त मंत्री के प्रयास से ही इस क्षेत्र के लोगों को इतनी बड़ी सौगात मिल पाई है।

श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में सभी ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है।जहां ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों में इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सुशासन तिहार की भी विस्तार से जानकारी दी।

रायपुर से दंतेवाड़ा और दंतेवाड़ा सीधे सड़क मार्ग से 500 किमी चलकर जगरगुंडा पहुंचे वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जब वे दंतेवाड़ा में कलेक्टर थे, तब यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित था। अंदरूनी इलाके में जाने के पहले सोचना पड़ता था।

वर्ष 2001 जब पूरा प्रदेश नए राज्य बनने की खुशी मना रहा था उसी दौरान माओवादियों ने यहां संचालित ग्रामीण बैंक को लूट लिया था।तब से आज तक इस क्षेत्र के 12 गांवों के निवासी बैंक सुविधा के लिए तरस रहे थे।आज उसी भवन मे इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुल रही है।

यहां से ग्रामीणों को तेंदूपत्ता बोनस, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाओं की राशि गांव में ही मिलेगी।इस बैंक के खुलने से लगभग 12 गांवों के 14000 ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा
वित्तमंत्री श्री चौधरी ने बैंक परिसर में कैश काउंटर और शाखा प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बैंक में पहला खाता खुलवाया। उल्लेखनीय है कि बैंक के साथ ही एटीएम की सुविधा भी ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने इंडियन ओवरसीज बैंक के रीजनल मैनेजर का विशेष आभार मानते हुए उनकी खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारियों ने जगरगुंडा में अपना शाखा खोलने का जो साहस दिखाया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

उन्होंने उद्घाटन मंच से इंडियन ओवरसीज बैंक को पूरे प्रदेश के विभिन्न शाखाओं में 100 करोड़ राशि सरकार की ओर से जमा कराने की घोषणा की ।जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। जाहिर है कि जगरगुंडा के चारों ओर 30 किमी की परिधि में कोई बैंक की एक भी शाखा नहीं है।

error: Content is protected !!