Friday, January 23, 2026
news update
International

अमेरिका में भारतीय मां-बेटे की निर्मम हत्या! आरोपी नजीर हमीद पर FBI का 50,000 डॉलर का इनाम, भारत से प्रत्यर्पण की मांग तेज

न्यू यॉर्क 
अमेरिका में 2017 में एक भारतीय महिला शशिकला नर्रा (38) और उनके 6 वर्षीय बेटे अनीश नर्रा की नृशंस हत्या के मामले में फरार आरोपी भारतीय नागरिक नजीर हमीद की तलाश तेज हो गई है।  FBI ने नजीर को मोस्ट वांटेड लिस्ट में डालते हुए उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 50,000 डॉलर (लगभग 42 लाख रुपये) पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

23 मार्च 2017 को अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित उनके अपार्टमेंट से मां-बेटे के शव बरामद हुए थे।  दोनों की हत्या चाकू से की गई ।अनीश का सिर धड़ से अलग मिला और शरीर पर कई घावों के निशान थे। यह अमेरिका की सबसे क्रूर हत्याओं में से एक मानी गई। जांच में पता चला कि आरोपी नजीर हमीद उसी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था और वह मृतकों के पति/पिता का पीछा करता था । घटनास्थल पर मिला खून का धब्बा नजीर के DNA से मैच हुआ। हत्या के छह महीने बाद वह भारत भाग आया और तब से यहीं छिपा है। 
 
न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने भारत के राजदूत विनय क्वात्रा को फोन कर कहा कि हमीद को तुरंत अमेरिका भेजने में सहयोग किया जाए।बर्लिंगटन काउंटी की अभियोजक लाचिया ब्रैडशॉ ने भी कहा कि “न्याय की कोई सीमा नहीं होती  यह अपराधी सजा से बचना नहीं चाहिए।” FBI और अमेरिकी अधिकारी लगातार भारत से संपर्क में हैं ताकि नजीर को जल्द से जल्द अमेरिका लाया जा सके। फरवरी 2025 में उस पर आधिकारिक तौर पर हत्या सहित छह गंभीर आरोप दर्ज किए गए।

 

error: Content is protected !!