भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से गोवा में
- नई दिल्ली।
50वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बुधवार 20 नवंबर को गोआ में शुरू होगा। इस महोत्सव में 12 हज़ार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे, लेकिन अगर कोई प्रतिनिधि नहीं हैं, तो भी लोग कुछ लोकप्रिय फिल्में देख सकते हैं। महोत्सव में ओपन एयर स्क्रीनिंग वर्ग बनाया गया है, जहां फिल्में देखी जा सकती हैं। महोत्सव के स्वर्ण जयंती वर्ष में ओपन एयर स्क्रीनिंग का विषय है- द जॉय ऑफ सिनेमा। इस वर्ग में पुरानी और हास्य फिल्मों सहित 14 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। किशोर कुमार की हिट फिल्म पड़ोसन और चलती का नाम गाड़ी इस श्रृंखला में महत्वपूर्ण फिल्में हैं। बधाई हो और टोटल धमाल जैसी हाल में रिलीज हुई फिल्में दर्शकों को काफी आकर्षित करेंगी। 21 से 27 नवम्बर तक दो स्थानों जॉगर्स पार्क ऐट एल्टिन्हो, पंजिम और मीरामार बीच में ओपन एयर स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।