Saturday, January 24, 2026
news update
National News

भारतीय विदेश मंत्री ने G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

नई दिल्ली
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने G20 विदेश मंत्रियों की बैठक (FMM) के मौके पर सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों के साथ अहम द्विपक्षीय वार्ता की। यह बैठक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित की गई। जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की जहां दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और वैश्विक परिस्थितियों पर चर्चा की। जयशंकर ने इस बातचीत को महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ अच्छी बातचीत हुई। इस बार जोहान्सबर्ग में G20 बैठक के दौरान हमने दुनिया की स्थिति और आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की।”

इसके बाद जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से भी मुलाकात की। इस बातचीत में भारत-ब्राजील के संबंधों, वैश्विक मुद्दों और ब्राजील की BRICS अध्यक्षता पर चर्चा हुई। जयशंकर ने इसे बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का अवसर बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा “आज जोहान्सबर्ग में ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मिलकर खुशी हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास,G20 में हमारी भागीदारी और ब्राजील की BRICS अध्यक्षता पर चर्चा की।”

जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य G20 में भारत की भागीदारी को मजबूत करना और वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) की आवाज को आगे बढ़ाना है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने 1 दिसंबर 2024 से G20 की अध्यक्षता संभाली है जो नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। इस बार की बैठक का मुख्य विषय “एकजुटता, समानता और स्थिरता” (Solidarity, Equality, Sustainability) है। G20 समूह, जिसमें 19 बड़े देश, यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ शामिल हैं जो वैश्विक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

error: Content is protected !!