Madhya Pradesh

भारतीय सेना बाढ़ राहत एवं खोज-बचाव ड्रिल 27 जून को करेगी

भोपाल
भारतीय सेना के मुख्यालय पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया के खानूगाँव स्थित 3 ईएमई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा बड़ा तालाब पर बाढ़ राहत एवं खोज-बचाव से संबंधित एक व्यापक अभ्यास (ड्रिल) एवं उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन 27 जून को सुबह 10:45 बजे किया जायेगा।

इस आयोजन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल या एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल यानि एसडीआरएफ और गृह विभाग के समन्वय से संयुक्त रूप से भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना, बचाव एवं राहत कार्यों में दक्षता को बढ़ाना तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग और तालमेल को सुदृढ़ करना है। इस संयुक्त अभ्यास में बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राहत, खोज और बचाव कार्यों की वास्तविक परिस्थितियों संबंधी प्रदर्शन किया जाएगा।

 

error: Content is protected !!