Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

भारतीय टीम कल अपने अंतिम सुपर सिक्स क्रिकेट मैच में स्कॉटलैंड से खेलेगा

कुआलालंपुर
वैष्णवी शर्मा (15 रन पर तीन विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के बाद गोंगाडी तृषा (40) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स क्रिकेट मैच में स्कॉटलैंड से खेलेगा। भारतीय महिला टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में सिर्फ 64 रनों पर ही समेट दिया।
बाद में 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने महज 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मोसम्मत ईवा (2) का विकेट गंवाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए और लगातार विकेट खोए। बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। कप्तान सुमैया अख्तर ने सबसे ज्यादा एक चौके के साथ 29 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर भारत को 65 रनों का लक्ष्य दिया। वैष्णवी शर्मा का इस मैच भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा शबनम शकील, जोशिता वीजे और गोंगाडी तृषा ने एक-एक विकेट लिया। गोंगाडी तृषा ने दमदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके जड़े।

 

error: Content is protected !!