Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-1 से की बराबर

नई दिल्ली
स्‍मृति मंधाना (117) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया को 102 रन के विशाल अंतर से मात दी। मुल्‍लांपुर में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा।

error: Content is protected !!