Friday, January 23, 2026
news update
cricket

IND vs AUS: टी20 सीरीज का बदला टाइम, कितने बजे शुरू होगा कैनबरा में पहला मुकाबला?

नई दिल्ली 
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 की चैंपियन बनी टीम इंडिया लंबे इंतजार के बाद दोबारा मैदान पर उतरने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण इस मुकाबले का समय भी अलग होने वाला है. वनडे सीरीज के दौरान सभी मुकाबला 9 बजे शुरू हो रहे थे. 

कितने बजे से खेला जाएगा टी20 मैच?  
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज के शुरू होने का समय साफ हो चुका है. ये मुकाबला दोपहर 1:45 पर शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार ये मुकाबला 7:15 बजे शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. सूर्यकुमार यादव की टीम लगातार जीत दर्ज करके आ रही है, तो वहीं मिचेल मार्श की टीम ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है. 

error: Content is protected !!