अधूरी पढ़ाई, 14 की उम्र में कमाई : इस अरबपति पर अब फिल्म बनाने की मांग…
इम्पैक्ट डेस्क.
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड बढ़ रहा है। बीते कुछ साल में मैरीकॉम, महावीर फोगाट समेत कई ऐसी शख्सियत हैं, जिनके बायोपिक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अब दिग्गज निवेशक और Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत के बायोपिक की डिमांड हो रही है। प्रोड्यूसर्स का मानना है कि निखिल कामत की लाइफ जर्नी किसी फिल्मी कहानी जैसी है।
सीनियर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ऑडियंस अब रियल लाइफ के हीरोज को स्क्रीन पर देखना चाहती है। ऑडियंस को स्ट्रगल करने वाले सेल्फ-मेड लोग पसंद हैं। निखिल की कहानी में वह सब कुछ है जिससे एक बायोपिक बनाया जा सके। राजकुमार हिरानी, नीरज पांडे या राकेश ओमप्रकाश मेहरा निखिल कामत की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहतरीन विकल्प होंगे।
निखिल कामत की जर्नी: बैंक कर्मचारी के बेटे निखिल कामत में कमाई की ललक बचपन से ही थी। यही वजह है कि निखिल ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी और उन्होंने 14 साल की उम्र में मोबाइल फोन बेचना शुरू कर दिया। 17 साल की उम्र में उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम किया। इसके बाद निखिल ने लॉन्ड्री के अलावा एक मेडिकल स्टोर भी चलाया। इस दौरान वह निवेश के गुर भी सीख रहे थे।
फोर्ब्स के हैं बिलेनियर: हालांकि, 18 साल की उम्र में उन्होंने इन्वेस्टमेंट पर पूरी तरह से फोकस किया। इसके बाद निखिल कामत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह शेयर बाजार के मंझे हुए खिलाड़ी और Zerodha के को-फाउंडर हैं। 36 साल के कामत को फोर्ब्स ने तीन बार सेल्फ मेड बिलेनियर की सूची में शामिल किया था।
अपनी जर्नी पर कामत कहते हैं- जब मैंने शुरुआत की तो मैं बस मजे कर रहा था और अपनी जानकारियों को दुरुस्त करता था। कोई एजेंडा या फॉर्मूला नहीं था। मैंने अपने हौसले के साथ उन चीजों पर फोकस किया जो मेरी रुचि और जुनून थे।