Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे लंबे अंतराल के बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को इस मामले में पीछे छोड़ा।
 
2 टाइटल के बीच सबसे लंबा अंतराल
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1998 में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद से अफ्रीका की तलाश अब जाकर खत्म हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने तेम्बा बावुमा के नेतृत्व में 27 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया। जोकि किसी भी टीम का दो टाइटल के बीच सबसे लंबा अंतराल भी हो गया है।

25 साल बाद वेस्टइंडीज की चमकी किस्मत
वेस्टइंडीज की टीम ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 25 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था। वेस्टइंडीज ने 1979 में वनडे विश्व कप जीता था, जिसके बाद टीम को अगली ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार करना पड़ा।

न्यूजीलैंड को 21 साल बाद मिली ट्रॉफी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, इसके बाद टीम लगातार कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल- फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। 2021 में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर न्यूजीलैंड ने 21 साल का ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था।

भारत का 19 साल का इंतजार
भारतीय टीम ने भी 1983 में ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी जीतने के लिए लंबा इंतजार किया था। भारतीय टीम ने 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 19 साल बाद भारत के हाथ आईसीसी ट्रॉफी लगी थी।

पाकिस्तान का भी लिस्ट में नाम
पाकिस्तान ने 1992 में पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, जिसके बाद टीम को अगली आईसीसी ट्रॉफी के लिए 17 साल का इंतजार करना पड़ा था। पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा इंतजार
श्रीलंका की टीम को भी ट्रॉफी जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। श्रीलंका ने 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसके बाद श्रीलंका की टीम 12 साल बाद 2014 में टी20 विश्व कप जीतने में सफल रही। सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एक समय ट्रॉफी जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में वनडे विश्व कप जीता था, जिसके बाद टीम को 12 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी वनडे विश्व कप 1999 में नसीब हुई थी।

 

error: Content is protected !!