Friday, January 23, 2026
news update
State News

सक्ती बंदियों को बाहर ले जाने के मामले में जांजगीर कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

जांजगीर ज़िले के सक्ती उप जेल से चार परिरूद्ध बंदियों को मारुति वैन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते बाहर ले जाने के मामले को ज़िला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

इम्पेक्ट में खबर प्रसारित होने के बाद कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते जाँच के आदेश दिए हैं। श्री शुक्ला ने इम्पेक्ट को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने माना कि प्रथम दृष्टि में ही यह मसला गंभीर प्रतीत हो रहा है।

उल्लेखनीय है बंदियों को निकालने के लिए जेल मैन्युअल का मालन करना अनिवार्य है। जेल मैन्युअल के पालन किए बग़ैर बंदियों को इस तरह से बाहर ले जाना ख़तरनाक हो सकता है।

बिना हथकड़ी परिरूद्ध बंदियों को जलाउ लेने भेज दिया जेलर ने… मीडिया को देख उल्टे पैर लौट गए… देखें विडियो…
error: Content is protected !!