सुकमा जिला पंचायत चुनाव मे कांग्रेस का अध्यक्ष तो वहीं सीपीआई का उपाध्यक्ष… ढोंढरा से जिला सदस्य सोयम मगम्मा अध्यक्ष चुनीं गईं…
इम्पेक्ट न्यूज़। सुकमा।
विधानसभा कोंटा का नाम हमेशा चर्चा मे रहा है। पहली बार कोंटा ब्लाक के ढोंडरा जिला सदस्य 11 से जीत कार आई सोयम मगम्मा जो पूर्व मे कोंटा जनपद अध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी है राजनीति की जानकार एंव सरल सुशील महिला अब जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने के बाद कोंटा के वाशियों के उम्मीदें और बढ़ गई है।

जिला पंचायत की अध्यक्ष कोंटा ब्लाक के ढोंडरा पंचायत के मडकम कृष्णा सरपंच की भतीजी है । एंव पूर्व मे जनपद पंचायत कोंटा मे 5 वर्ष अध्यक्ष भी रह चुकी है ।
किसी को नही मिला था बहुमत
11 जिला पंचायत सदस्यों मे 5 कांग्रेस 3 भाजपा 2 सीपीआई 1 निर्दलीय जीत कर आये थे जिसके बाद आज अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमे कांग्रेस और सीपीआई के गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमा जिला,।
जिला अध्यक्ष मे कांग्रेस को 6 और भाजपा को 5 मत प्राप्त हुए ।
जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ मेडम ने प्रमाण पत्र देकर कांग्रेस के मंगम्मा सोयम की जीत की घोसणा कर दी। जिसके बाद कांग्रेषियों मे खुशी का इजहार करते हुए फटाके फोड़ कर मिठाइयां बाँटी ।
अध्यक्ष के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ जिसमे पहले से गठबंधन मे अध्यक्ष कांग्रेस वा उपाध्यक्ष सीपीआई से महेश कुंजाम को चुना गया। महेश कुंजाम सीपीआई से कुकाणार से विजय होकर आए थे जिन्हे उपाध्यक्ष के लिए चुना गया । महेश कुंजाम को 7 वोट पढ़े वही भाजपा को 4 वोट पढ़े ।
जिला पंचायत चुनाव मे भी खूब क्रास वोटिंग करवाने के फिराक मे लगे रहे , मगर कांग्रेस का सपना पूरा हो गया।
आपको बता दे की सुकमा जिला पंचायत मे कुल 11 सदस्य है जिसमे कांग्रेस को 5 भाजपा को 3 सीपीआई को 2 निर्दलीय 1 जीत कार आए थे
जिसमे कांग्रेस और सीपीआई मिल कर् अध्यक्ष कांग्रेस का चुना जिसमे भी क्रास वोटिंग हो गया ।
अध्यक्ष को कांग्रेस और सीपीआई का मिला कर 6 वोट पढ़े जबकि भाजपा को 5 वोट मिले इधर सीपीआई के उपाध्यक्ष को 7 वोट मिले भाजपा को 4 वोट मिले कहीं न कहीं एक क्रास वोटिंग किया गया ।
क्रास वोटिंग के बाद भी कांग्रेस की अध्यक्ष निर्वाचित होकर आ गई।