Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

शिवपुरी में महिला टेलर ने पार्षद के घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, पार्षद और टेलर दोनों झुलस गए

 शिवपुरी
फिजिकल थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में निवासरत वार्ड 27 की महिला पार्षद के घर बुधवार की सुबह एक महिला टेलर पहुंची और उसने पार्षद से झगड़ा करते हुए उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर हत्या का प्रयास किया, हालांकि इस प्रयास में महिला टेलर बुरी तरह से जल गई है, जबकि महिला पार्षद के सिर्फ हाथ और माथा ही झुलसा है।

बुधवार की सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच दर्पण कॉलोनी में निवासरत महिला टेलर रानी नामदेव इंद्रा कॉलोनी में निवासरत वार्ड 27 की महिला पार्षद सुमन बाथम के घर पहुंची। घर के अंदर घुसकर सीधा प्रथम तल पर पहुंची और महिला पार्षद सुमन बाथम के साथ कुछ बहसबाजी की। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
कैमरे में दिखी चिंगारी

इसके बाद सुमन बाथम व रानी नामदेव कैमरे के फोकस से आउट हो गईं। कुछ ही सेकंड में कैमरे में आग की चिंगारी से दिखी, इसी दौरान महिला पार्षद मौके से भागते हुए नजर आईं, जिनके कपड़ों में आग लगी थी। पार्षद के परिवार के सदस्य रानी नामदवे की आग बुझाते हुए नजर आए।

हालांकि पूरे घटनाक्रम में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किसने लगाई और कैसे लगी। पूरे घटनाक्रम के पीछे के कारणों पर दिन भर न तो रानी नामदेव के स्वजन मुंह खोलने के लिए तैयार हुए और न ही सुमन बाथम के पति राजू बाथम।
कुछ कपड़े सिलवाए थे

राजू बाथम का कहना था कि वह तो घर पर सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं पता कि रानी क्यों आई और पूरा घटनाक्रम क्या है। हालांकि देर रात महिला पार्षद सुमन बाथम ने पुलिस को बयान दिया कि रानी नामदेव से उसने कुछ कपड़े सिलवाए थे।

सिलाई के पैसे उसने दे दिए थे, लेकिन रानी का कहना था पैसे और देना है। इसी बात को लेकर वह घर पर पेट्रोल लेकर पहुंची और उससे झगड़ा करते हुए पेट्रोल छिड़क कर उसकी हत्या का प्रयास किया।
हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया

सिलाई के पैसों के लेनदेन को लेकर रानी ने घर आकर विवाद किया और पार्षद पर पेट्रोल छिड़ककर उसको आग लगाने का प्रयास किया। रानी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। – अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी

error: Content is protected !!