सांसद दीपक बैज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल के जवाब में कहा — बस्तर की बेहतर चिकित्सा सुविधा भाजपा को नहीं सुहा रही…
इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।
करोना वायरस के कारण बस्तर में शासकीय चिकित्सालयों की ओपीडी बन्द होने के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के बयान को गलत करार देते हुये बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज ने कहा है कि करोना कि आपात स्थिति होने के कारण और उसमें मेडिकल स्टाफ को लगाए जाने के बावजूद न केवल बस्तर बल्कि पूरे प्रदेश में शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी जारी है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का पूरा ध्यान बस्तर और प्रदेश के आदिवासी इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर है । कांग्रेस सरकार की बस्तर के लिए सोच का ही परिणाम है कि प्रदेश के सभी संभागों में सबसे ज्यादा ओपीडी पेशेंट बस्तर और सरगुजा में आए हैं बस्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है और सरगुजा प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।
बस्तर के लोकसभा सदस्य दीपक बैज ने कहा है कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पूरा ध्यान निजी अस्पतालों को बढ़ावा देने में रहा। अब कांग्रेस सरकार में शासकीय चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और चिकित्सकों की पोस्टिंग की गई है तो यह भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है।