Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

रायपुर में आरोपी ने 30 लाख रुपये ठगे, क्रिप्टो करेंसी से हर महीने 10% लाभ का दिया झांसा

रायपुर.

राजधानी रायपुर में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये  की ठगी करने वाला ओडिशा का अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सुशांत कुमार ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने एक परिचित के माध्यम से पहले अमित कुमार थापा निवासी कांटाभांझी ओडिशा निवासी से परिचय हुआ था। उस समय अमित कुमार थापा के साथ उसके अन्य साथी भी थे।

अमित कुमार थापा व उसके अन्य साथियों ने प्रार्थी को बिजनेस क्रिप्टो करेंसी का प्लान दिखाया और बताये कि उनके अन्य साथी मेसर्स एमबीई कामर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी चलाते हैं। जिसका पता शॉप नंबर 254/ए अवध वाइस राय सार्थना जटकनका सुरत गुजरात है। उसमें प्रत्येक माह जो पैसा जमा करोगे उसका 10 प्रतिशत मासिक लाभ मिलते रहेगा। जिस पर प्रार्थी उनके झांसे में आकर उनके बताये अनुसार अलग-अलग खातों, तिथियों व किश्तों में कुल 30 लाख रुपये जमा कर दिया। प्रार्थी द्वारा अपना पैसा वापस मांगने पर अमित कुमार थापा व अन्य द्वारा पैसा आज-कल आ जायेगा कहकर टाल मटोल करते रहे, लेकिन पैसा वापस नहीं दिये। इस प्रकार आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर अधिक पैसे मिलने का प्रलोभन देकर कुल 30 लाख रुपये की ठगी कर धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 143/24 धारा 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एंटी क्राइम एंड यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी अमित कुमार थापा की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों आरोपी अमित कुमार थापा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

error: Content is protected !!