मेरे तीसरे टर्म में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा:PM मोदी
नईदिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'जर्नी टूवार्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस' के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने 5 बड़ी आपदाओं का सामना किया, फिर भी विकास की रफ्तार नहीं रुकी. कोरोना महामारी के दौरान, हम चर्चाएं करते थे और उन चर्चाओं का केंद्र बिंदु 'गेटिंग ग्रोथ बैक' होता था. मैंने तब कहा था कि भारत बहुत जल्द विकास की राह पर दौड़ेगा. आज भारत की अर्थव्यवस्था 8% सालाना की रफ्तार से बढ़ रही है. आज हम सभी चर्चा कर रहे हैं- जर्नी टूवर्ड्स विकसित भारत.
हाई ग्रोथ और लो इंफ्लेशन वाला भारत इकलौता देश: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब सारे देश लो ग्रोथ और हाई इंफ्लेशन से जूझ रहे हैं, तो ऐसी परिस्थिति में हाई ग्रोथ और लो इंफ्लेशन वाला भारत इकलौता देश है. भारत ने ये ग्रोथ तब हासिल करके दिखाई है, जब पिछले 10 साल में अर्थव्यवस्था को झटका देने वाले अनेक संकट आए. हमने हर संकट का मुकाबला किया, हर चुनौती का समाधान किया. अगर ये संकट न आते तो आज भारत जहां पहुंचा है, उससे अधिक ऊंचाई पर होता.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बाते करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं. इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है. आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.'
दस वर्षों में कैपिटल एक्सपेंडिचर 11 लाख करोड़ पहुंचा: PM मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से अपनी सरकार की तुलना करते हुए कहा, '2014 में, जब पिछली सरकार का आखिरी बजट आया था, वह ₹16 लाख करोड़ का था. आज हमारी सरकार में बजट तीन गुना बढ़कर ₹48 लाख करोड़ पहुंच गया है. 2004 में UPA सरकार की शुरूआत हुई और UPA सरकार के पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 90 हजार करोड़ रुपये था. 10 साल सरकार चलाने के बाद यानी 2014 में UPA सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा पाई थी. आज 10 वर्षों के बाद 2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 11 लाख करोड़ रुपये ये भी ज्यादा है.'
हमने भारत को फ्रैजाइल फाइव से ग्रोथ की पटरी पर लौटाया: PM
पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस में आए बिजनेस लीडर्स से कहा, 'मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हमने जो प्रगति की है, उस पर विचार करें, चर्चा करें और उसकी सराहना करें – संकट की गहराई से लेकर सफलता की ऊंचाइयों तक. हमने भारत को उस 'महासंकट' से बाहर निकाला है और इसे प्रगति और विकास के एक चमकदार उदाहरण में बदल दिया है. जब हम 2014 में सत्ता में आए, तो हमारी सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना था, जो फ्रैजाइल फाइव संकट और लाखों करोड़ रुपये के बड़े घोटालों के कारण पटरी से उतर गई थी. आज, हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने भारत को वापस पटरी पर ला दिया है.'
हम भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में, 1 करोड़ रुपये कमाने वाली MSMEs को प्रिजम्पटिव टैक्स देना होता था, आज यह दायर बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. 2014 में, 50 करोड़ कमाने वाली MSMEs को 30 प्रतिशत टैक्स देना होता था, आज ये रेट 22 प्रतिशत है. 2014 में, कंपनियां 30 प्रतिशत कॉर्पोरेट टैक्स देती थीं, आज 400 करोड़ रुपये तक की आय वाली कंपनियों के लिए ये रेट 25 प्रतिशत है. टेक्नोलॉजी ही वर्तमान है, टेक्नोलॉजी ही भविष्य है. आज जो भी देश सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में अपनी जगह बनाएगा, वो भविष्य में बड़ी भूमिका में रहेगा, इसलिए हम भारत में इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी तरह हम इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रहे हैं.