viral news

ज्यादातर वीडियो में वायरल होने वाला ‘मारो मुझे मारो’ बोलने वाला शख्स है पाकिस्तान की टीम से दुखी… कहा- ये टीम दिल में आती है, समझ में नहीं…

इम्पैक्ट डेस्क.

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने सुपर 12 के पहले मुकाबले में भारत और दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे से हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर मानी जा रही थी, लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां हर प्रिडिक्शन फेल है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ हुआ, जिसने अपने बाकी के तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी के 2 मैच हार गई थी। यही वजह थी कि पाकिस्तान टीम का एक जबरा फैन जो 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मारो मुझे मारो वाली स्पीच से फेमस हुआ था, वो अब पाकिस्तान टीम से दुखी है। 

दरअसल, पाकिस्तान टीम के फैन और मॉडल मोमिन साकिब टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, लेकिन दो मैच हारने और दो मैच जीतने के बाद वे वहां से निकल आए, क्योंकि उनको लग रहा था कि पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा, लेकिन 55 घंटे का सफर तय करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड पहुंचने के बाद वे इस बात से दुखी हैं कि वे सेमीफाइनल और फाइनल नहीं देख पाएंगे। इसी वजह से मोमिन साकिब ने कहा है कि ये टीम दिल में आती है समझ में नहीं। 

मोमिन साकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है, “ये टीम दिल में आती है, समझ में नहीं। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई यार। कहते हैं कि कुछ जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है। इसलिए शायद हम पहले मैच हार गए थे। मतलब हमने वर्ल्ड कप से मुंह मोड़ लिया था, लेकिन वर्ल्ड हमारे पीछे-पीछे आ रहा था। मेरी फ्लाइट कैंसल हो गई थी और मैं 55 घंटे का सफर तय करके लंदन पहुंचा हूं। मैं अब शायद अपनी टीम को सेमीफाइनल और फाइनल में खेलता हीं नहीं देख पाऊंगा, लेकिन होगा रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महायुद्ध होगा।”