Big news

पत्नी और बच्चे के सामने ही नक्सलियों ने ग्रामीण को पीट-पीटकर उतारा मौत के… इलाके में फैली दहशत…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उसके वाहन को भी आग लगा दिया गया. इस घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है. घटना सुकमा के पोलमपल्‍ली की है, जहां नक्‍सली मड़कम जोगा नाम के ग्रामीण घर में घुस गए। नक्सलियों ने मड़कम जोगा की उसके बच्चे और पत्नी के सामने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

मृतक पोलमपल्ली में किराने की दुकान चलाता था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि बीते रविवार को भी सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीराभट्टी निवासी ग्रामीण मड़काम हांदा की मुखबिर के शक में नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.

error: Content is protected !!