Saturday, January 24, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

बिलासपुर के सेंट्रल जेल में सुरक्षा इंतजाम को ठेंगा दिखाकर 22 फीट ऊंची दीवार कूदकर फरार हुआ कैदी

बिलासपुर

न्यायधानी बिलासपुर के सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई. चोरी मामले में बंद कैदी राजा गोंड ने सुरक्षा इंतजाम को ठेंगा दिखाकर सेंट्रल जेल की 22 फीट ऊंची दीवार से फरार हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हैरानी की बात है कि जेल की करंट से घिरी दीवार भी उसे रोक नहीं सकी. हालांकि कुछ घंटों के बाद कैदी को सरकंडा से पकड़ा लिया गया और दोबारा जेल में बंद कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा से चोरी के मामले में पकड़ाया आरोपी राजा गोंड सेंट्रल जेल में बंद है. 8 जून की शाम गार्ड को बिना भनक लगने दिए कैदी जेल की 22 फीट दिवार को फांद कर फरार हो गया. घटना की सूचना उसके एक परिचित ने 112 नंबर पर कॉल कर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को सरकंडा क्षेत्र से पकड़ लिया गया.

कैदी को देर रात दोबारा सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया. घटना ने जेल की सुरक्षा उपायों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, मामले की जांच जारी है.

error: Content is protected !!