Saturday, January 24, 2026
news update
National News

बेंगलुरु में एक दुकानदार की कुछ लड़कों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि अजान के दौरान वह तेज आवाज में भजन बजा रहा था

बेंगलुरु
बेंगलुरु में एक दुकानदार की कुछ लड़कों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि अजान के दौरान वह तेज आवाज में भजन बजा रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के दुकानदार के पास आते हैं। उनके बीच में बातें होती हैं और फिर हाथापाई शुरू हो जाती है। दुकानदार सड़क पर चला जाता है और फिर सब मिलकर उसकी पिटाई कर देते हैं। इस मामले में हालासुरु गेट थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

खबर के मुताबिक यह घटना बेंगलुरु के सिद्धान्ना इलाके में एक मेडिकल स्टोर की है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

दुकानदार का कहना है कि वे लोग पहले भी पैसे मांगने के लिए दुकान पर आया करते थे। लेकिन पैसे ना देने की वजह से पहले भी विवाद हुआ था। उस दिन हनुमान चालीसा बजाने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी. इसके बाद बहस हुई और फिर बदला लेने के लिए उन्होंने पिटाई कर दी।

 

error: Content is protected !!