Big news

जानना जरूरी : बिना पीयूसी सर्टिफिकेट गाड़ी में नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल और डीजल… सरकार लेने जा रही ये फैसला…

इम्पैक्ट डेस्क.

वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है। दिल्ली के वाहन चालक 25 अक्तूबर 2022 के बाद प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र यानी पीयूसी सर्टिफिकेट न होने पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल नहीं भरवा सकेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को बताया है कि 25 अक्तूबर, 2022 से दिल्ली में बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के वाहन चालक अपनी गाड़ियों में ईंधन को नहीं भरवा सकेंगे। दिल्ली सरकार बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ काफी सख्त है। दिल्ली परिवहन निगम ने बिना वैध पीयूसी के चल रहे वाहनों के खिलाफ 1 अक्तूबर, 2022 से सख्त कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा वह पेट्रोल और डीजल को गाड़ी में भरवाने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट को अनिवार्य करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

इसको लेकर दिल्ली सरकार पेट्रोल पंप एनफोर्समेंट ड्राइव शुरू करने की योजना बना रही है। इसके अंतर्गत अगर कोई बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के पकड़ा जाता है। इस स्थिति में लाइसेंस सस्पेंड करने से लेकर उसका तगड़ा चालान भी काटा जा सकता है।

दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर दिल्ली का परिवहन विभाग जल्द नोटिस जारी करेगा।

ऐसे में 25 अक्तूबर के बाद दिल्ली में वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होगा। सरकार के इस फैसले के बाद कई पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल पंप पर लगने वाली लंबी लाइनों को लेकर सवाल किए हैं।

इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कई और योजनाओं पर भी काम कर रही है।