Big news

ILT20 : शुरू होने से पहले ही इंटरनेशनल लीग टी20 को तगड़ा झटका… ICC नहीं देगा ये दर्जा, अब रिकॉर्ड्स का क्या होगा?…

इम्पैक्ट डेस्क.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में रॉबिन उथप्पा, युसूफ पठान, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, ट्रेंट बोल्ट और ऐलेक्स हेल्स जैसे कई मशहूर क्रिकेटर्स अपना दमखम दिखाने वाले हैं। लीग के पहले सीजन का आगाज 13 जनवरी से होना है। लेकिन लीग शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसके आयोजकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, आईसीसी ने पुष्टि कर दी है कि लीग के मैचों को लिस्ट-ए टी20 का दर्जा नहीं मिलेगा। ऐसे में लीग के रिकॉर्ड्स को टी20 रिकॉर्ड के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने द क्रिकेटर से कहा, “यूएई आईएलटी20 को आईसीसी द्वारा मंजूरी दे दी गई है मगर इसको लिस्ट-ए टी20 का दर्जा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यह लीग नियमों के मानदंडों को पर खरी नहीं उतरती।” प्रवक्ता ने आगे कहा, ”नॉन-फुल मेंबर्स द्वारा आयोजित टी20 टू्र्नामेंट को लिस्ट-ए टी20 का दर्जा नहीं मिल सकता। आईसीसी ने हाल ही में स्टेटिशियंस से कहा है कि यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए इसके कोई विशेष छूट प्रदान नहीं की जाएगी, जिसका इस महीने आयोजन होने जा रहा है।”

इंटरनेशनल लीग टी20 से पहले भी कई कई टूर्नामेंट को इस तरह की अड़चन का सामना करना पड़ा है। ग्लोबल टी20 कनाडा का आयोजन 2018 में हुआ था, जिसमें क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरे मगर इसे फुल टी20 टूर्नामेंट के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी। पिछले साल दुबई में आयोजित एक महिला प्रतियोगिता को भी यह दर्जा नहीं दिया गया था। बता दें कि आईएलटी20 में छह टीमों (अबु धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात) के बीच फाइनल समेत 34 मैच होंगे।