Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सिंगरौली में रेत का अवैध कारोबार का खेला, खनिज विभाग नहीं दे रहा ध्यान

सिंगरौली
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों सिंगरौली क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है रात के अंधेरे से लेकर सुबह तक बेखौफ होकर परिवहन किया जाता है पूर्व में भी एक मामला संज्ञान में आया था बलियारी में अवैध बालू उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर नाबालिक चालक को पूर्व अध्यक्ष नगर पालिक निगम चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने खुद बीती रात ट्रैक्टर को रोका जिसका वीडियो वायरल हो रहा है मगर आज दिनांक तक रेत के अवैध कारोबारी पर कोई शिकंजा जिला प्रशासन द्वारा नहीं कसा जा रहा है

जिससे रेत माफिया का हौसले बुलंद है जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग की कोई कार्यवाही न होने से प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है अगर ऐसा नहीं है तो इन अवैध रेत कारोबारी पर कब कार्यवाही होगी यह तो कार्रवाई होने के बाद ही आमजन को पता चल सकेगा वही शासन को भी रॉयल्टी पर चूना लग रहा है सरकार का भी काफी नुकसान इस अवैध रेत माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है शासन को इस ओर ध्यान आकर्षित करना होगा ताकि अवैध रेत के इस कारोबार पर पूर्ण रूप से लगाम लगाया जा सके

error: Content is protected !!