Saturday, January 24, 2026
news update
National News

IIT मद्रास के टॉपर छात्र ने की मंच से ‘फिलिस्तीन में नरसंहार’ की निंदा, जानें क्या कहा

चेन्नई
 आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह का आयोजन था। चांसलर मेडल जीतने वाले धनंजय बालकृष्णन के नाम का ऐलान हुआ। वह मंच पर आए और अपना अवॉर्ड लिया। उन्होंने अपना पुरस्कार स्वीकार किया और मंच से कुछ बोलना चाहा। उन्होंने अपने शिक्षकों को श्रेय देने तक ही अपनी बात सीमित नहीं रखी। धनंजय बालकृष्णन ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैं मंच पर कुछ महत्वपूर्ण बात कहने के लिए नहीं आता हूं तो मैं अपने साथ और अपनी हर बात के साथ बहुत बड़ा अन्याय करूंगा। यह कार्रवाई का आह्वान है। फिलिस्तीन में बड़े पैमाने पर नरसंहार हो रहा है। लोग बड़ी संख्या में मर रहे हैं और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है।'

धनंजय ने कहा, 'आप पूछेंगे कि हमें इसके बारे में क्यों परेशान होना चाहिए। क्योंकि STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) का इस्तेमाल ऐतिहासिक रूप से साम्राज्यवादी शक्तियों, जैसे कि इजरायल के गुप्त उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है।'

'वे हमें कंट्रोल करते हैं'

युद्ध में तकनीकी दिग्गजों की भूमिका पर उन्होंने कहा, 'इंजिनियरिंग के छात्र होने के नाते, हम तकनीकी दिग्गजों में शीर्ष-स्तरीय नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वे बहुत लाभ के साथ आकर्षक नौकरियां प्रदान करते हैं। हालांकि, ये तकनीकी दिग्गज आज हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को नियंत्रित करते हैं, जैसा कि आप किसी से भी बेहतर जानते हैं।'

इनमें से कई प्रतिष्ठित कंपनियां भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध में शामिल हैं, क्योंकि वे इजरायल को हत्या करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक प्रदान करती हैं।' धनंजय ने कहा कि उनके पास भी सभी उत्तर नहीं हैं।

'अपने कान को लेकर रहें अवेयर'

धनंजय ने आगे कहा, 'लेकिन मैं यह जानता हूं कि इंजीनियर के रूप में वास्तविक दुनिया में स्नातक होने के बाद, यह हमारा काम है कि हम अपने काम के परिणामों के बारे में जागरूक रहें। मुझे उम्मीद है कि हम इस जागरूकता को अपने दैनिक जीवन में और अधिक शामिल कर सकते हैं, यह समझने का प्रयास करते हुए कि हम जाति, वर्ग, पंथ और लिंग के आधार पर उत्पीड़ितों को मुक्त करने के लिए क्या कर सकते हैं।'

उन्होंने अपने साथी छात्रों से लोगों को दुख से बाहर निकालने के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं यहां हूं, हम महान भारतीय जनता के उदार कंधों पर खड़े हैं। हम उनके प्रति ऋणी हैं कि हम हर एक व्यक्ति को उसके दुख से बाहर निकालें। निष्क्रियता को मिलीभगत कहा जाएगा।'

error: Content is protected !!