Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

BTS के फैन हैं तो जल्द आ रहा एल्बम, रिलीज डेट का किया ऐलान

'बैंगटन बॉयज' उर्फ BTS। 2010 में बने इस साउथ कोरियन ब्रांड का पूरी दुनिया में नाम है। इस बैंड में जिन, सुगा, जे-होप, आरएम, जिमिन, वी और जुंगकुक शामिल हैं। चूंकि साउथ कोरिया में सभी पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है, इसलिए सभी सदस्य सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अलग-अलग समय पर अगले साल तक वापस लौट आएंगे। BTS के सदस्य भले ही सुर्खियों से दूर हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं और इसी के साथ अब एक गुड न्यूज आई है।

सेना में सेवाएं दे रहे BTS लीडर किम नाम-जुन उर्फ RM अपना दूसरा सोलो एल्बम लाने वाले हैं। उनके एल्बम का टाइटल 'Right Place, Wrong Person' है, जिसमें 11 ट्रैक हैं। ये अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है।

वीवर्स की घोषणा के अनुसार, इन गानों में शानदार म्यूजिक और साउंड है। ईमानदारी के साथ गाने बनाए गए हैं। कहा गया, 'अपने कैलेंडर को मार्क कर लें आरएम फैंस! मोस्ट अवेटेड दूसरा सोलो एल्बम 'राइट प्लेस, रॉन्ग पर्सन' 24 मई को दोपहर 1 बजे रिलीज होगा।

किया गया ये ऐलान
BIGHIT MUSIC द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'हमें बीटीएस मेंबर RM के दूसरे सोलो एल्बम 'राइट प्लेस, रॉन्ग पर्सन' की रिलीज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'

error: Content is protected !!