Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

वेंकटेश अय्यर हमारे लिए खेलते तो…RCB के हेड कोच ने किया चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रेस लगी थी। हालांकि, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया है। अब सीजन को देखते हुए कहा जा सकता है कि सही रहा कि वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने नहीं खरीदा, क्योंकि वे इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे, जबकि आरसीबी ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। हालांकि, आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर का कुछ और ही मानना है। आरसीबी के कोच ने बताया है कि वे ऑक्शन में उनके लिए इतने आगे तक क्यों गए थे?

वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन केकेआर के लिए 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए। उनका औसत बहुत ही घटिया था। वेंकटेश अय्यर को छोड़कर आरसीबी ने उन्हीं की कीमत पर जोश हेजलवुड और फिल साल्ट को खरीदा था, जो दोनों खिलाड़ी टीम के लिए आखिर तक मैच विनर रहे। अब आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने वेंकटेश अय्यर का सपोर्ट किया है और कहा है कि अगर वे आरसीबी के लिए खेलते तो दमदार प्रदर्शन करते। वेंकटेश पिछले सीजन केकेआर के साथ थे और अच्छा खेले थे, लेकिन इस बार उनका बल्ला नहीं चला।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए एंडी फ्लावर ने कहा, "हमने वेंकी (वेंकटेश अय्यर) को बहुत ज्यादा रेट किया है, इसलिए हमने उसके लिए इतनी मेहनत की। ऐसा इसलिए था, क्योंकि हम अपनी टीम में एक मजबूत भारतीय कोर को महत्व देना चाहते थे। हम कुछ रोमांचक युवा क्रिकेटर और शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहते थे। हमें वह नहीं मिला। मुझे लगता है कि अगर वह हमारे लिए खेलता, तो उसका यह सीजन उसका वाकई में शानदार होता।" जिस तरह की परफॉर्मेंस वेंकटेश अय्यर ने दी है। उससे लग रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उनको रिलीज कर देगी। भले ही ऑक्शन में फिर से उनको कम कीमत पर खरीद ले।

 

error: Content is protected !!