Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

ICC महिला ODI रैंकिंग: इस भारतीय खिलाड़ी ने फिर बनाई शीर्षस्थ जगह

नई दिल्ली 
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आई है, क्योंकि टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. वर्ल्ड कप शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले मंधाना ने इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को पीछे छोड़कर नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है.

स्मृति को फिर मिला नंबर-1 का ताज
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत उन्हें ICC रैंकिंग में 7 पॉइंट्स का फायदा हुआ और वह नैट सिवर-ब्रंट से चार पॉइंट आगे निकल गईं. अब मंधाना के पास कुल 735 रेटिंग पॉइंट्स हैं. खास बात यह है कि मंधाना ने इससे पहले जून-जुलाई 2025 में भी नंबर-1 पोजीशन हासिल की थी. इसके अलावा, साल 2019 में भी वह विश्व की नंबर-1 ODI बल्लेबाज रह चुकी हैं. लगातार प्रदर्शन और बड़े मौकों पर जिम्मेदारी निभाने की क्षमता ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार
भारत के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. बेथ मूनी तीन स्थान की छलांग लगाकर अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं, एन्नाबेल सदरलैंड और फोएबे लिचफील्ड ने शानदार अर्धशतक जमाकर 25वें स्थान पर संयुक्त रूप से जगह बनाई है. भारतीय बल्लेबाजों में मंधाना के अलावा प्रतिका रावल चार पायदान चढ़कर अब 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि हरलीन देओल पांच स्थान की छलांग लगाकर 43वें स्थान पर काबिज हो गई हैं. हालांकि टॉप-10 में भारत की ओर से सिर्फ स्मृति मंधाना ही जगह बनाने में सफल रही हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो यहां भी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गईं, जबकि स्पिनर अलाना किंग पांचवें स्थान पर काबिज हो गई हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पायदान की छलांग लगाई और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं. हालांकि इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन अभी भी नंबर-1 पर कायम हैं और लगातार अपनी लय बनाए हुए हैं.

ऑलराउंडर्स में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा है. ऐश गार्डनर नंबर-1 ऑलराउंडर बनी हुई हैं. उनके अलावा एन्नाबेल सदरलैंड ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर छठे स्थान पर जगह बनाई, जबकि टीम की अनुभवी खिलाड़ी एलिस पेरी अब 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं. यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ संतुलित ऑलराउंडर भी मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

error: Content is protected !!