Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

‘मैं निकला झाड़ू लेकर’… महिला सफाई कर्मचारी का सड़क पर ‘गदर’ अंदाज… वायरल हो रहा वीडियो…

इम्पैक्ट डेस्क.

इंदौरः बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 जहां देशभर में धूम मचा रही है। वहीं, इंदौर की एक महिला सफाई कर्मचारी का “मैं निकला झाड़ू लेकर सड़क पर ” गाना गाते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कर्मचारी देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में झाड़ू लगाते हुए इस गाने को गाते हुए दिखाई दे रही है।

दरअसल, इंदौर के नगर निगम हरसिद्धि जोन में पदस्थ सरला ने बताया कि मैंने यह गाना एक ऑटो में सुना था। जो मुझे सफाई करते हुए अचानक याद आ गया तो उसी से जोड़कर गा दिया। गाना गाते हुए वो झाड़ू लगा रही थी तभी वहा मौजूद एक बच्ची ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शहर को साफ सुथरा रखना ही लक्ष्य

सरला ने बताया की हम सभी सफाईकर्मियों की एक ही चिंता रहती है। वह यह कि हमारा इंदौर खूब साफ रहे और पूरे विश्व में इंदौर का नाम रोशन हो। सरला मात्र दूसरी कक्षा तक पढ़ी है और वो 30 सालों से निगम में सफाईकर्मी के रुप में कार्य कर रही है। वीडियो में सरला 7वीं बार इंदौर सेवन स्टार कहती हुई नजर आ रही है।

error: Content is protected !!