Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

भोपाल से मेरा पुराना नाता, यह देश की खूबसरत जगहों में से एक : आमिर खान

भोपाल

प्रख्यात बालीवुड अभिनेता व फिल्मकार आमिर खान बुधवार को झीलों के शहर भोपाल में पधारे। वह यहां अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित मूवी ‘लापता लेडीज’ के प्रीमियर और प्रमोशन के सिलसिले में आए थे, जिसका निर्देशन आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने किया है।

इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर एमपी नगर में स्थित एक माल में आयोजित किया गया, जिसमें आमिर खान और किरण राव के अलावा रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा समेत अन्य कलाकार शामिल हुए। इस मौके पर माल में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। आमिर खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह फिल्म बड़ी मेहनत से बनी है। किरण और उनकी टीम ने खूब मेहनत की है। हमारी उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी। यह एमपी के भोपाल और आसपास के इलाकों में शूट हुई है। इसका दुनिया भर में नाम होगा। इसके साथ ही आमिर खान ने भोपाल के लोगों के प्रति आभार भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता भोपाल से हैं। मैं 3-4 बार भोपाल आ चुका हूं और यह बेहद खूबसूरत जगह है। मुझे लगता है कि यह भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसके अलावा, आमिर खान, किरण राव और फिल्म की कास्ट ने फिल्म के डाउटवा गाने पर डांस किया।

ग्राम बमुलिया में पहुंचीं किरण
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। भोपाल से किरण अपनी पूरी टीम के साथ सीहोर के बमुलिया गांव में गईं। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किरण और उनकी टीम ने ग्रामीणों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

error: Content is protected !!