District Ambikapur

पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी… इधर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी…

इम्पैक्ट डेस्क. अंबिकापुर.

जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग वारदातों में तीन की मौत हो गई। दोनों मामलों में पारिवारिक कलह और शराब की वजह से हत्या की वारदात हुई है। एक अन्य मामले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा है।

दरिमा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर झूल गया। लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों की लाश देख दंग रह गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि पहली पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति जेल में सजा काटकर बाहर आया था वहीं अब दूसरी पत्नी की हत्या कर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।