Saturday, January 24, 2026
news update
Health

हीटिंग टूल के बिना ऐसे करें घुंघराले बाल

महिलाएं अलग-अलग हेयरस्टाइल पसंद करती हैं, लेकिन हीटिंग टूल्स से बालों को नुकसान हो सकता है। अगर आप बिना किसी हीटिंग टूल के अपने बालों में खूबसूरत और नेचुरल कर्ल पाना चाहती हैं, तो कुछ आसान घरेलू तरीकों को आजमा सकती हैं। परफेक्ट कर्ल्स कर सकते हैं। ये तरीके न केवल सुरक्षित हैं बल्कि आपके बालों को नुकसान पहुंचाए बिना स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

रोजाना हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं। ऐसे में नेचुरल तरीके अपनाना बेहतर होता है। एक अनोखा तरीका बैलून की मदद से कर्ल्स बनाना है।

इसके अलावा आप ये हैक्‍स भी अपना सकते हैं

ब्रेडिंग
बालों को हल्का गीला करें और दो या चार भागों में बांट लें। हर सेक्शन में टाइट चोटी बनाकर रातभर छोड़ दें। सुबह चोटी खोलने पर आपको सॉफ्ट और नैचुरल कर्ल मिलेंगे। बेहतर रिजल्ट के लिए हल्का हेयर स्प्रे या सीरम लगा सकती हैं। अगर आप टाइट चोटी बनाएंगी, तो टाइट कर्ल मिलेंगे, और लूज़ चोटी से वेवी कर्ल मिलेंगे।

ट्विस्ट एंड पिन
बालों को थोड़ा गीला करें और छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें। हर सेक्शन को ट्विस्ट करके छोटी-छोटी बन बना लें और बॉबी पिन से फिक्स कर लें। 5-6 घंटे बाद इन्हें खोलें, तो आपको सॉफ्ट, बाउंसी और नैचुरल कर्ल मिलेंगे।

जुराब से कर्लिंग
लंबी जुराब को रोल करके डोनट शेप में बना लें। बालों को हाई पोनीटेल में बांधकर जुराब के चारों ओर लपेटें और बन बना लें। इसे रातभर छोड़ दें। सुबह खोलने पर आपको खूबसूरत वेवी कर्ल मिलेंगे, जो बहुत नैचुरल लगते हैं।

रोलर्स या पेपर टॉवल रोलिंग
बालों को हल्का गीला करें और छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें। हर सेक्शन को रोलर या पेपर टॉवल में लपेटें और क्लिप से फिक्स कर लें। 5-6 घंटे बाद रोलर्स खोलें और हल्के हाथों से सेट करें। इससे आपको क्लासिक और टाइट कर्ल मिलेंगे।

हेयरबैंड कर्लिंग
सिर पर एक बड़ा हेयर बैंड पहनें और बालों को छोटे-छोटे सेक्शन्स में बांटकर बैंड के चारों ओर लपेटें। इसे रातभर छोड़ दें और सुबह खोलकर उंगलियों से सेट करें। यह तरीका स्मूद और नैचुरल वेवी लुक देता है।

error: Content is protected !!