Technology

व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक अपने स्मार्टफोन में कैसे एक्टिवेट करें

दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर के करीब 1.5 अरब यूजर्स करते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स की प्रीवेसी का भी खास ध्यान रखता है। यही वजह है कि इसमें एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। पिछले दिनों कंपनी ने एक और सिक्यॉरिटी फीचर फिंगरप्रिंट लॉक भी शुरू कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट से वॉट्सऐप को अनलॉक कर सकते हैं। हालांकि यह यूजर की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह इस फीचर को ऑन करना चाहता है या नहीं। वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट लॉक ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए दिया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें-

एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐसे यूज करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक
(नोट: यह फीचर उन एंड्रॉयड फोन पर काम करता है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर हो और एंड्रॉइड 6.0 से ऊपर का वर्जन हो)
स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें
स्टेप 2: सेटिंग्स में जाने के लिए तीन डॉट्स मेनू पर टैप करें
स्टेप 3: अकाउंट पर जाएं उसके बाद प्राइवेसी पर जाएं
स्टेप 4: फीचर को ऑन कर लें
स्टेप 5: एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट वेरिफाई करना होगा

आईओएस स्मार्टफोन में ऐसे यूज करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक
(नोट: इसकी प्रक्रिया ऐंड्रॉयड जैसी ही है। नए आईफोन में टच आईडी की जगह फेस आईडी का ऑप्शन आता है।)
स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें
स्टेप 2: सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट पर जाएं उसके बाद प्राइवेसी पर जाएं
स्टेप 4: नीचे की तरफ दिए गए स्क्रीन लॉक पर टैप करें और फीचर ऑन कर लें
स्टेप 5: एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट वेरिफाई करना होगा