गंदे तालाब में नहाने को मजबूर छात्रावास के बच्चे… अधिकारी एयर कंडीशन में तो बच्चे बिना बिजली के रात बिता रहे हैं…
शेख मकबूल। कोंटा/सुकमा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से लगातार बढ़ती गर्मी में छात्रावासो में समस्या बड़ती नजर आ रही है पेदाकूर्ति छात्रावास में मोटर खराब होना या बिजली कनेक्शन काट देने से छात्रावास के बच्चे मजबूरन तालाब नुमा गंदे पानी में नहाने को मजबूर है ।
ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर पेदाकूर्ति में एक पोटाकेबिन और एक बालक छात्रावास संचालित हो रहे है जिसके बच्चे कुछ दिनों से गंदे तालाब में नहाते हुए दिखाई पड़ रहे है ।
सुबह करीब 7 बजे छात्रावास के बच्चे तालाब में नहाने आए हुए थे केमरे को देख कर पास में खड़ा छात्रावास का कर्मचारी कहने लगा कुछ दिनों से छात्रावास की बिजली काट दी जिस वजह से बच्चे तालाब में नहाने आए है ।
शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है की गर्मी में बिजली काटने से बच्चे रात में पढ़ाई कैसे करते होंगे और बच्चो को सुबह सौच के लिए जाने भी पानी नसीब नहीं हो रहा है ।
लाखो रुपए डकार कर अधिकारी एयर कंडीशन में रात बिताते है तो दूसरी ओर जिन आदिवासी बच्चो के नाम से लाखो रुपए शासन से आने के बाद भी छात्रावास के बच्चे रात के अंधेरे में बिना बिजली के रात काट रहे है।
कहीं न कहीं छात्रावास के अधीक्षक की भी लापरवाही साफ दिख रही है की बच्चो को तालाब में नहाते वक्त कोई अनहोनी भी हो सकती है।
एक दिन पूर्व रात में किसी ने बिजली का वायर काट दिया था मैं सुकमा गया हुआ था छात्रावास का प्यून तालाब में नहलाने बच्चो को लेकर गया था
–शिवराम सरियम छात्रावास अधीक्षक