गृहमंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर मांगा फीडबैक
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
कोरोना लॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में अब सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाएगा या पूरी तरह से छूट दे दी जाएगी। अगर लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो फिर लॉकडाउन 5 में किस तरह की रियायतें दी जाएंगी। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना लॉकडाउन पर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ गुरूवार को बातचीत की और उन सभी की राय जानी है।
लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति से सिर्फ तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ”गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने।” इधर, 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान वे कई अहम बातों का ऐलान कर सकते हैं।