Madhya Pradesh

बच्चियों को अश्लील मैसेज भेज ब्लैकमेल करने के मामले में हिंदू संगठन का बड़ा प्रदर्शन

बच्चियों को अश्लील मैसेज भेज ब्लैकमेल करने के मामले में हिंदू  संगठन का बड़ा प्रदर्शन

चार घंटे तक बंद रहे रोड भोपाल कलेक्टर के आश्वाशन के बाद हटें प्रदर्शनकारी

 बैरसिया
 बीते दिन नाबालिक बच्चियों को अश्लील मैसेज भेज ब्लैकमेल करने के मामले में गुरुवार को हिंदू समाज संगठनों ने बैरसिया बाजार बंद का ऐलान किया था सुबह से ही बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। हिदू  संगठन के लोगों ने पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बैरसिया के चौपड़ बाजार से रैली निकालकर बस स्टैंड चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में हजारों की संख्या में  लोग जुटे जिससे करीब चार घंटों तक भोपाल विदिशा गुना नरसिंहगढ़ मार्ग बंद रहा। जिसके बाद संगठन के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया, स्थिति को संभालने में पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हिंदू संगठन के लोगों का कहना था कि  इस मामले में और भी लोग शामिल हैं

उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई की जाए आरोपियों का जुलूस निकाला जाए। जिन पुलिस कर्मियों की मोबाइल डाटा डिलीट कराने में भूमिका हो उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए। कन्या शाला स्कूल के गेट पर रखी गुमठियों को तत्काल हटाया जाए, जैसी कार्यवाही को लेकर संगठन द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया।  स्थिति बिगड़ती देख विधायक विष्णु खत्री, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने लोगों को समझाइश दी कि हिंदू संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की जिस पर कलेक्टर ने पूरी कार्यवाही दो दिन में करने की बात कही। कलेक्टर ने  कहा की ऐसी कार्रवाई करेंगे की भविष्य में फिर इस तरह की घटना ना हो। कलेक्टर के दो दिन के आश्वासन के बाद हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया।

विधायक विष्णु खत्री वोले इससे पहले भी एक मामला ओर सामने आया था तब हमने पुलिस एसडीओपी टीआई कुछ समाजसेवियों के साथ बैठक की प्रशासन ने हमें शक्त कर्रबाही  का आश्वासन दिया था और उसपर कारवाही भी हुई
इस पूरे मामले में भोपाल कलेक्टर ने आश्वासन दिया है मजिस्ट्रेट जांच होगी फरियादी पक्ष के एक व्यक्ति को धमकी दी गई है उसकी भी विस्तृत जांच कर प्रशासन सख्त कारवाही करेगा।

 यह है पूरा मामला

पुलिस एसडीओपी आनंद कलादगी के मुताबिक नाबालिक बच्चियों से एक विशेष समुदाय के लड़कों द्वारा सोसल मीडिया पर बार बार मैसेज कर तथा फोटो वायरल करने की धमकी देकर बातचीत करने का दबाव बनाकर ब्लैकमेल करने की सूचना मिली थी। मामले में एक आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी मामले में और जो भी नाम सामने आते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दू संगठन का कहना है कि इस मामले में और भी कुछ आरोपी हैं उस पूरी गिरोह को गिरफ्तार कर  सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इसी बात को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार को बाजार बंद का ऐलान किया और बड़ा प्रदर्शन किया।