Saturday, January 24, 2026
news update
National News

जालंधर में मेयर के चुनाव को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, हिरासत में लिया कांग्रेस नेता

जालंधर
जालंधर में मेयर के चुनाव को लेकर आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचने के लिए जहां 'आप' अन्य दलों के जीते हुए पार्षदों को आम आदमी पार्टी में शामिल करने में जुटी है, वहीं आज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी वार्ड नंबर 47 में कांग्रेस पार्षद के घर के बाहर समर्थकों के साथ पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्षद पर आरोप है कि पार्षद लोगों को धोखा देकर 'आप' में शामिल हुए हैं, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बेरी और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को भार्गो कैंप पुलिस स्टेशन ले गई है। थाने पहुंचकर भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया। बता दें कि वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद बनीं मनमीत कौर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं, जिसके खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अवतार नगर में मनमीत कौर के घर के बाहर धरना दिया गया।

error: Content is protected !!