Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

यूपी-एमपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी, बस दस्तक देने वाला है मानसून, मध्य प्रदेश के 39 जिलों में बरसेंगे बादल

नई दिल्ली 
देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 2 जून से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में 4 जून तक कई राज्यों में मौसम का बदलाव देखेने को मिलेगा। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, वहीं कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान आ सकते हैं। 
 
दिल्ली-यूपी में मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है। IMD के अनुसार 3-6 जून तक राजधानी में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज शाम को राजधानी में सबसे ज्यादा मौसम बिगड़ने का अनुमान है। वहीं, यूपी में मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD ने यूपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है।

एमपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में मानसून बस दस्तक देने ही वाला है, उससे पहले प्री-मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 39 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी की है। एमपी में मानसून 7 से 10 जून के बीच प्रदेश में पहुंचेगा। IMD की माने तो मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, समेत कई जिलों में बारिश की जारी रहेगी।

राजस्थान और हरियाणा
राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी में बारिश होने से लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, जयपुर, चूरू, सीकर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, हनुमानगढ़, दौसा, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जोधपुर, अजमेर, टोंक,पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। 

error: Content is protected !!