Big news

हार्ट अटैक : बरात में डांस कर रहे युवक की मौत… दोस्त की शादी में शामिल होने आया था…

इम्पैक्ट डेस्क.

देश के अन्य राज्यों समेत मध्यप्रदेश में भी बीते वर्ष से अचानक डांस करते, एक्टिंग करते, जिम करते समय हार्ट अटैक से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मौत से चंद सेकेंड पहले के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में डर भी बनता जा रहा है। अब ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा शहर से सामने आया है। यहां बरात में डांस करते वक्त एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश के कानपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा शहर पहुंचा था। सोशल मीडिया पर शख्स की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बरात में काफी खुश होकर डांस करता नजर आ रहा है और फिर अचानक जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बरात में शामिल लोगों को अचानक इस तरह युवक की मौत पर यकीन नहीं होता।

मृतक की पहचान अभय सचान (32) पिता मूलचंद्र सचान के रूप में हुई है। जो उत्तरप्रदेश के कानपुर से बारात में शामिल होने रीवा शहर आया था। मंगलवार रात को बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में यूपी के कानपुर से बरात आई थी। लड़की रीवा की रहने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान (उम्र 32 साल)  भी कानपुर से बरात में आया था। रात करीब 11:00 बजे बरात निकली थी। ठिठुरन भरी ठंड में ढोल नगाड़े के साथ नाचते झूमते सभी बराती चल रहे थे। बरात में बैंड बाजे की धुन पर दूल्हे का दोस्त भी नाच रहा था। कुछ देर बाद वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई।

उसके जमीन पर गिरते ही बराती अभय को संजय गांधी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और दोस्तों से बात की। इसके बाद बुधवार दोपहर अभय के शव का पीएम कराया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन शव लेकर कानपुर चले गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली जानकारी सामने आएगी।