Friday, January 23, 2026
news update
District bilaspurHigh Court

निलंबित IPS जीपी सिंह की जमानत पर सुनवाई आज…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निलंबित आईपीएस अफसर जीपी के ऊपर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है. रायपुर कोर्ट ने जीपी सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अब जीपी सिंह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई है. इसपर 31 जनवरी को सुनवाई होगा.

इसके बाद तय होगा की जीपी सिंह जेल में रहेंगे या जमानत मिलेगी. दरअसल, रायपुर कोर्ट ने 18 जनवरी को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस फैसले के खिलाफ जीपी सिंह ने तर्क दिया है कि पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ाया गया है. अगर आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा देने का मौका दिया जाना चाहिए. इसके लिए जेल से बाहर आना जरूरी है.

error: Content is protected !!