cricket

हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी और तिलक वर्मा के अर्धशतक का योगदान, हार के असली गुनहगार, एक हैं सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने 221 रन बनाए थे। 222 के जवाब में एमआई 209 रनों तक पहुंच गई थी। इसमें हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी और तिलक वर्मा के अर्धशतक का योगदान था। मुंबई इंडियंस को इस मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत भी मिल सकती थी, लेकिन हार मिली, क्योंकि एमआई के दो बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। इनमें एक हैं सूर्यकुमार यादव और दूसरे हैं विल जैक्स। दोनों के ही बल्ले से बड़े शॉट देखने को नहीं मिले।

सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार यादव की। सूर्या को इस मैच में दो जीवनदान मिले, लेकिन बावजूद इसके वे 28 रन बना सके। हैरान करने वाली बात ये थी कि वे 26 गेंद तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन एक छक्का तक नहीं जड़ पाए। उन्होंने 5 चौके अपनी पारी में लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 107.69 का था। 5 चौके वाली पांच गेंद और कुछ सिंगल को हटा दें तो उन्होंने ज्यादातर गेंद डॉट खेलीं, जिनसे टीम के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव आया और खुद भी वे अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। ऐसे में वे हार के सबसे बड़े गुनहगारों में शामिल हैं।

मुंबई की हार के दूसरे सबसे बड़े कसूरवार हैं- विल जैक्स। मुंबई इंडियंस ने इस बल्लेबाज को मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन वे अभी तक फीके रहे हैं। यहां तक कि इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। कुल 22 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.22 का था। आपके सामने 222 रनों का टारगेट है और आप 122 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे तो टीम को जीत कैसे मिलेगी? वे नंबर तीन पर खेल रहे थे, लेकिन फिर भी छाप नहीं छोड़ पाए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।