Big newsNational News

हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, जानिए भारतीय टीम में वापसी का क्या है प्लान…

इंपैक्ट डेस्क.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 10 फरवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं होंगे। वह भारत की वनडे और टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयारी करेंगे। हार्दिक की गैरमौजूदगी में केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं विष्णु सोलंकी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में हार्दिक का नाम नहीं है।

हार्दिक पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट मैच नहीं खेल रहे हैं। पीठ के चोट के कारण वो राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 28 साल के हार्दिक ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट या चार दिवसीय मैच नहीं खेला है। वह कई बार यह स्वीकार कर चुके हैं कि चोट के कारण क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।

हार्दिक आईपीएल 2022 से मैदान में वापसी कर सकते हैं। वह सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कमान संभालते दिखेंगे। यह पहला मौका होगा, जब हार्दिक किसी भी टीम की कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें यह उम्मीद है कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। 

क्या बोले थे गांगुली ?
गांगुली ने कहा था “हार्दिक चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक ब्रेक दिया गया था, ताकि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकें। मुझे विश्वास है कि मैं उसे शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलते हुए देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह और अधिक ओवर फेंकेगा और उसका शरीर मजबूत होगा।”

क्या है हार्दिक की वापसी का प्लान ?
हार्दिक पांड्या आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने की उम्मीद है। हार्दिक इस बार अहमदाबाद टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में वो अपने अनुसार टीम में बदलाव कर सकेंगे और जरूरत के हिसाब से मनचाहे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। अगर हार्दिक अपनी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जिम्मेदारी के साथ मैच फिनिश करते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।