Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

कोरबा जिले में युवक की मिली अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कटघोरा

कोरबा जिले के हुंकरा गांव के दमदम पहाड़ पर आज एक अधजली शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीण सुबह शौच के लिए पहाड़ पर गए थे, तभी उन्होंने अधजले शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मृतक युवक की गियर बॉक्स साइकिल और एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए गांव के सरपंच और आसपास के लोगों से पूछताछ की और कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई.

पुलिस को घटनास्थल पर मिली साइकिल पर ‘इंदर साइकिल स्टोर कोरबा’ का स्टीकर मिला. साइकिल के चेसिस नंबर से जानकारी लेने पर पता चला कि यह साइकिल अभिषेक भारद्वाज के नाम पर 2022 में खरीदी गई थी. थाने की टीम ने अभिषेक के परिवार की तलाश की और कृष्ण कुमार भारद्वाज को बुलाकर शव और साइकिल की शिनाख्ती करवाई. इस दौरान पता चला कि अभिषेक रात लगभग 11 बजे साइकिल पर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.

कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी परिचितों और रिश्तेदारों से जानकारी लेने पर पता चला कि अभिषेक कहीं नहीं गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अभिषेक इस स्थान पर कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस और फोरेंसिक टीम गहन जांच में जुटी है, और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस फर्स्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असल वजह का पता लगा सकेगी.

error: Content is protected !!