Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-धमतरी में मोमोज खाने से आधा दर्जन लोग बीमार, सभी को अस्पताल में कराया भर्ती

धमतरी.

धमतरी में मोमोज खाने से करीब आधा दर्जन लोग बीमार हो गए है। सभी लोगों के इलाज के लिए धमतरी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पर इलाज जारी है। वही फूड एवं सेफ्टी विभाग ने मोमोज बनाने वाले के घर दबिश देकर मोमोज सहित अन्य सामग्रियों को जब्त कर सैंपल लेकर जांच लिए भेजा है।

प्रदेश सहित जिले में भी बहुत से लोगो को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन या अन्य पकवान खाने के शौकीन होते है।लेकिन इन्ही में से कुछ शरीर के लिए हानिकारक भी हो जाते है।ऐसा ही एक मामला धमतरी शहर में सामने आया है।जहां रामबाग में एक ठेला से मोमोज खाने वाले करीब 6-8 लोग को फूड प्वाइजन के चपेट में आ गए। बताया गया कि दो से तीन दिन पहले कुछ लोग रामबाग स्थित एक ठेला में मोमोज खाने गए थे। इसके बाद अगले सुबह से ही मोमोज खाने वाले के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी।जिस पर घर में ही इलाज कर अनदेखा किया गया।जब स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर धमतरी के बठेना अस्पताल में जाकर इलाज कराया गया। तब डॉक्टर ने उन्हें फ़ूडट प्वाइजनिंग होने बताया गया। वही इस दरमियान एक के बाद एक फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों का आना चालू हो गया। फूड प्वाइजनिंग से 6-8 पीड़ित लोगों ने बताया कि वह रामबाग स्थित ठेले से ही मोमोस खाए थे। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ना लगी थी। जिसके इलाज के लिए अस्पताल आए हैं।इधर फूड एवं सेफ्टी विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आई और मोमोज संचालक के घर में छापा मारा गया।इस दौरान मोमोज सहित उसमें इस्तेमाल होने वाले सामानों को जब्त किया गया है।साथ ही  सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मोमोज खाने से ही उक्त लोगों बीमार पड़े थे या अन्य कारणों के चलते उन्हें फूड प्वाइजन हुआ है।

error: Content is protected !!