Madhya Pradesh

नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत

उमरिया
-उमरिया जिले के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल का आज जगह जगह भव्य स्वागत किया गया गया । मध्यप्रदेश में संगठन चुनाव में श्री अग्रवाल जी को एक बार फिर जिले की कमान व्दारा दी गई है ।आज भाजपा के नौवें जिला अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की गयी है, इसके पूर्व भी आप भाजपा जिला अध्यक्ष का दायित्व कुशलतापूर्वक निभा चुके हैं । नौवें जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्री अग्रवाल जी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । इस कड़ी में श्री अग्रवाल जी का आगमन पाली नगर में हुआ, जहां पर पहुंच कर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध जगत जननी मां बिरासनी के दर्शन कर मां बिरासनी से भाजपा  संगठन को ऊर्जावान, और शक्तिशाली बनाने का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथलेश पयासी, निवृतमान जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, निवृतमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, निवृतमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष सुश्री शंकुतला प्रधान, पूर्व नगरपालिका परिषद पाली के उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा, नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी के अलावा भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थित भाजपाइयों और नागरिकों के साथ विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से सौहार्दपूर्ण बैठक की। जहां पर उनका भव्य स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने नवागत जिला अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की ।

प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने दी बधाईयां

मध्यप्रदेश प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभागीय संरक्षक सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल जी से भाजपा कार्यालय उमरिया पहुंचकर अपने संगठन के साथियों के साथ मिलकर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण व्दारा स्वागत करते हुए हार्दिक मंगलकामनाएं व्यक्त की ।