Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

नई लेदरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस

नई लेदरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस

मुख्य चौराहों और तिराहों से होकर गुज़रा जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

नई लेदरी नगर में ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर आज मुस्लिम समाज द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मस्जिद प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करता हुआ गुज़रा। मिलन चौक, अटल चौक, झरझरा चौक और गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर समाज के लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया।

इस अवसर पर नबी-ए-पाक ﷺ के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके संदेशों पर अमल करने की अपील की गई। जुलूस में बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ शामिल हुए और नारे लगाए।

समाज के विभिन्न संगठनों ने भी जुलूस में भाग लेकर आपसी भाईचारे और एकता का परिचय दिया। शांतिपूर्ण माहौल में निकला यह जुलूस पुनः मस्जिद परिसर में पहुंचकर सामूहिक दुआओं के साथ संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!