Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

भोपाल इस्कॉन में भव्य जन्माष्टमी उत्सव, 75 हजार भक्तों के आने की तैयारी

भोपाल 

भोपाल के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर श्री गौर राधा वल्लभ में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव ऐतिहासिक होने जा रहा है।16 अगस्त, शनिवार को होने वाला यह आयोजन मंदिर के इतिहास में खास रहेगा, क्योंकि यह श्री गौर राधा वल्लभ विग्रह की पहली जन्माष्टमी होगी।आयोजकों का दावा है कि यह मध्यप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी जन्माष्टमी होगी, जिसमें 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं।

500 किलो फूलों से सजावट पूरे मंदिर परिसर को करीब 500 किलो फूलों से सजाया जाएगा। रंग-बिरंगे पर्दे, झूमर, कलश, बंदनवार, राजस्थानी पेंटिंग्स और हैंडीक्राफ्ट से वातावरण में वृंदावन और मेवाड़ की झलक देखने को मिलेगी।

दिनभर भजन, कीर्तन और कथा के बीच सबसे खास पल होगा कलश अभिषेक, जिसमें फल-रस, औषधि, दूध, दही और शहद से भगवान का अभिषेक किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शाम 6:30 बजे मुख्य नाट्य प्रस्तुति 'शांति दूत कृष्ण' और बच्चों की प्रस्तुति 'माखन चोर कृष्ण' होगी।

तीन दिन तक चलेगा उत्सव

    15 अगस्त – अधिवास समारोह, कृष्ण कथा और भजन संध्या।
    16 अगस्त – प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती, कथा, संकीर्तन, कलश अभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मध्यरात्रि महा आरती।
    17 अगस्त – श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा एवं नंदोत्सव।

भक्तों की सेवा में जुटेंगे 500 से ज्यादा स्वयंसेवक पूरे आयोजन में 500 से अधिक ब्रह्मचारी, युवा और गृहस्थ भक्त सेवा देंगे। सुरक्षा, पार्किंग, सुविधा केंद्र, फर्स्ट-एड और प्रसाद वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

पूरे दिन प्रेमपूर्वक बना प्रसाद सभी आगंतुकों को परोसा जाएगा। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने भोपाल और आसपास के लोगों से इस अद्वितीय जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास को साझा करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!